Uttarakhand:- इस दिन राज्य में पहुंच रहे है गृहमंत्री अमित शाह…..मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 28 नवंबर को पहुंचने वाले है और राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सभी अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। 28 नवंबर को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा बैठक की गई और उन्होंने केंद्रीय मंत्री के देहरादून आने से पहले सभी तैयारियो को पूरा करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एडीजी एपी अंशुमान समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Recent Posts