दूरसंचार विभाग में 5G को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2022 में 5G नेटवर्क की सेवाओं को देश के 13 शहरों में शुरू कर दिया जाएगा| इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधी नगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई, पुणे और कोलकाता शामिल है|
लेकिन दूरसंचार विभाग द्वारा इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है कि, कौन सा टेलीकॉम ऑपरेटर सबसे पहले व्यवसायिक रूप से 5G को लॉन्च करेगा| बताते चलें कि देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां jio हो या फिर एयरटेल, वोडाफोन या आईडिया पिछले कई महीनों से देश में अलग-अलग राज्यों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रहे हैं|
जानकारी के मुताबिक, मार्च से अप्रैल के बीच 5G के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने की उम्मीद है| जिसके बाद 5G नेटवर्क को रोल आउट कर दिया जाएगा|