उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्राधिकरण का गठन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अगले वर्ष की चार धाम यात्रा की तैयारी में जुट जाए। प्राधिकरण का गठन कर अधिकारी अगले साल की चार धाम यात्रा हेतु अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए हर सप्ताह उच्च स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं और कहा है कि इस वर्ष की चार धाम यात्रा सकुशल संपन्न हो गई है तथा उत्तराखंड राज्य की आर्थिकी का आधार भी चार धाम यात्रा है ऐसे में अगले वर्ष की चार धाम यात्रा और बेहतर व्यवस्था के साथ संपन्न हो उसके लिए अधिकारी प्राधिकरण का गठन करके अभी से तैयारी में जुट जाए और इसके लिए सभी हितधारकों की राय लेने के लिए भी उन्होंने कहा और कहा कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए जिससे यात्रा संबंधी सभी जानकारी यात्रियों को वेबसाइट पर मिल जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी मार्ग आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें ठीक किया जाए और प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए भी हर सप्ताह उच्च स्तर की बैठक करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु