Uttarakhand:- मुख्य सचिव द्वारा बैठक बुलाते हुए सचिव परिवहन को 175 बसो की खरीद के प्रस्ताव पर निर्णय लेने के दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा सचिवालय में बैठक बुलाते हुए सचिव परिवहन को 175 बसों के खरीद के प्रस्ताव के निर्णय पर उचित स्तर पर वार्ता के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली रोड पर बसों की काफी किल्लत हो गई है और इस बीच बीते मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा बैठक बुलाई गई और उसमें सचिव परिवहन को निर्देश दिए गए कि 175 नई बस खरीद के प्रस्ताव पर जल्द वार्ता करें और दिल्ली रोड पर बस संचालन के लिए शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान बनाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। उनका कहना था कि जिन 100 सीएनजी बसों की खरीद की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 30 बसे प्राप्त हो चुकी है उनका संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उनका कहना है कि निगम की बसों का संचालन गाजियाबाद में मोहन नगर के साथ ही कौशांबी तक करने के लिए उत्तर प्रदेश से बात करने के लिए कहा है।

Leave a Reply