पिथौरागढ़:- सेना भर्ती के दौरान बसो की कमी के कारण मची अफरा- तफरी……… छतों पर चढ़कर गंतव्य की ओर जा रहे हैं युवक

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में सेना भर्ती के लिए यूपी, बिहार समेत आसपास के राज्यों के युवक पहुंच रहे हैं और ऐसे में मध्य प्रदेश ,बिहार, यूपी के युवा टनकपुर से होकर जा रहे हैं इनमें ट्रेन से आने वाले युवा टनकपुर से टैक्सी तथा बसों से जा रहे हैं लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिलने के कारण वह बसो के पीछे के शीशे तोड़कर छत पर चढ़ रहे हैं। पांच रोडवेज बसों के पीछे के शीशे तोड़कर बीते मंगलवार को उनमें युवक घुस गए। पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए यूपी से बीते मंगलवार को 5000 से अधिक युवक पहुंचे इससे माहौल काफी भगदड़ वाला हो गया। पिथौरागढ़ जाने वाले ट्रक, टैक्सी और बस किसी को भी युवाओं ने नहीं छोड़ा और वाहनों को रोकते हुए युवक उसमें चढ़ते रहे। युवाओं में भर्ती का इतना जुनून है कि वह शीशा तोड़कर बसों में घुस रहे हैं उनके लिए टैक्सियां भी कम पड़ गई और होटल पैक होने से रेलवे स्टेशन, दुकानों के बाहर, पार्क आदि में आधे युवाओं को रात बितानी पड़ी।

Leave a Reply