बागेश्वर । सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगई ने ग्रामीणों के बिजली के भारी भरकम बिलों का संज्ञान लिया है। लगातार ग्रामीणों द्वारा औसत बिजली के बिलों से अत्यधिक धनराशि के बिल आने की शिकायत की जा रही थी। लेकिन यूपीसीएल द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नही की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों के बिजली के बिलों के परीक्षण के लिए तत्काल शिविर लगाकर बिलों में सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। ग्रामीणों को कतई भी भारी भरकम बिलों के भुगतान को लेकर अनावश्यक रूप से परेशान न करने की सख्त हिदायत दी है।
जिलाधिकारी ने यूपीसीएल को विकास खण्डवार लगने वाले शिविर का प्रचार प्रसार करने को कहा है। ताकि बिजली उपभोक्ता शिविर में आकर अपनी समस्या का निराकरण किया जाय । जिलाधिकारी ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन ग्रामीणों के बिजली के बिल बिजली के निर्धारित उपयोग से अधिक के आएं है वह शिविर में जाकर अपने बिजली के बिलों का सुधार करवा लें।