Uttarakhand:- पूर्ण हुई केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी……. अब होगा मतदान का अंतिम वार

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। भाजपा, कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं और 90875 मतदाता 173 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे। उपचुनाव के लिए आज प्रचार बंद हो गया है और 20 नवंबर को मतदान का अंतिम वार होगा जिसके बाद आगामी 23 तारीख को मतगणना होगी और शांतिपूर्ण मतदान तथा मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग तथा प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बीते 9 जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद वह सीट खाली हो गई थी और उसके बाद अब वहां पर फिर से चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव के लिए आगामी 20 तारीख को मतदान होगा तथा सभी प्रत्याशियों और निर्वाचन टीम ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।

Leave a Reply