अल्मोड़ा:- क्वारब के पास पहाड़ी दरकने से बंद है एनएच……. यात्रियों को अदा करना पड़ रहा है अधिक किराया

अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने के कारण लगातार दो दिनों से मार्ग बंद है। मलबा गिरने के कारण बीते रविवार को भी अल्मोड़ा की तरफ आवाजाही करने वाले वाहन शहर फाटक और रानीखेत से होकर गए इसके कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल सड़क से मलबा हटाया जा रहा है। बीते शनिवार दोपहर 12:00 बजे मार्ग पर मलबा गिरने के कारण यातायात पूरी तरह बंद हो गया था और दूसरे दिन रविवार की सुबह फिर से पहाड़ी दरक गई। दिन- प्रतिदिन क्वारब के पास मार्ग खतरनाक होता जा रहा है वहां पर पहाड़ी लगातार दरक रही है मगर फिर भी वाहन जान हथेली पर लेकर आवाजाही कर रहे हैं। यात्रियों को₹100 अधिक किराया देना पड़ रहा है क्योंकि दिल्ली से आने वाले बस रानीखेत से घूम कर अल्मोड़ा आ रहे हैं ऐसे में यात्री ₹100 अधिक किराया अदा करते हुए अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply