उत्तराखंड राज्य में आगामी 15 दिसंबर तक खेलों के शिविर लगने जा रहे हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाओं के लिए 34 शिविर लगने में एक महीना पूरा लग जाएगा और इन शिविरों की शुरुआत बीते 15 नवंबर से हो गई हैं। अभी तक चार शिविर लग गए हैं और बाकी 30 खेलों के शिविर 15 दिसंबर तक लग जाएंगे। खेलों के शिविर को लेकर शेड्यूल भी तैयार हो चुका है यह शिविर कहां आयोजित होंगे इसे लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने कहा कि 15 दिसंबर तक शिविर लगने हैं जिसमें प्रदेशभर से 1360 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। सभी शिविरों में खिलाड़ियों की कुशलता और फिटनेस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रत्येक शिविर के लिए 20 पुरुष तथा 20 महिला यानी कि 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अभी तक वॉलीबॉल ,हैंडबॉल के शिविर रुद्रपुर में आयोजित किया जा रहे हैं और फुटबॉल का शिविर हल्द्वानी के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा है। इसके अलावा अन्य खेलों के लिए भी जल्द ही शिविर लगेंगे जो कि 15 दिसंबर तक चलेंगे।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल