Uttarakhand:- अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्रदूषण…….. कम हो रहा है ऑक्सीजन स्तर……पढ़े-पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है लोगों की सांस फूल रही है फ्लू का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। प्रदूषण के चलते ऑक्सीजन स्तर काफी कम हो गया है। दून अस्पताल की मेडिसिन, बाल रोग और श्वसन चिकित्सा विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या में भी 15 से 20% की बढ़ौतरी देखी गई है।

देहरादून में सबसे अधिक परेशानी का सामना बच्चों और अधिक उम्र के लोगों को करना पड़ रहा है। शहर में दीपावली के बाद लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रदूषण से वातावरण काफी खराब हो रहा है दीपावली में जलाए गए पटाखों के बाद हवा विषैली हो गई है और प्रदूषण स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।