Uttarakhand:- छठ महापर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब…… अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने की मंगल कामना

हिंदू संस्कृति में छठ महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तराखंड में भी छठ महापर्व की धूम देखी गई और इस त्यौहार में अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा पूरे विधान से की जाती है। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और पूरे विधि विधान से पूजा की। देहरादून ,हरिद्वार ,ऋषिकेश से लेकर कुमाऊं मंडल में भी पूरे विधि विधान और उल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया गया। बीते दिन व्रत्तियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ था और उन्होंने छठ घाटों पर जाकर पानी के बहते स्रोतों में खड़े होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान उन्होंने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की और पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। राज्य के देहरादून में छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा हेतु हर पहलू को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं और छठ पूजा के लिए सभी घाटों पर सैकड़ो कार्यकर्ता तैनात हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम भी वहां पर तैनात की गई है।

Leave a Reply

Recent Posts