Uttarakhand:- अल्मोड़ा बस हादसे के बाद हरकत में आया शासन- प्रशासन…..दिए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा में मार्चुला बस हादसे के बाद अब सड़कों पर क्रश बैरियर समेत अन्य कार्यों को लेकर शासन प्रशासन हरकत में आ गया है। शासन ने अपर सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है और 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मार्चुला – सतपुली मोटर मार्ग पर इसी साल मार्च में क्रश बैरियर लगाने समेत अन्य सुरक्षा कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी मगर काफी वक्त गुजरने के बाद भी अभी तक यह कार्य नहीं हुआ इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर शासन ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं और 3 दिन में समिति को जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला सतपुली मार्ग पर 4 नवंबर को बस दुर्घटना हुई थी जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अब शासन प्रशासन ने मार्ग में सुरक्षा संबंधी जांच समिति गठित की है और 3 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Recent Posts