![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
बागेश्वर। जिले के खारबगड़ क्षेत्र के निवासी पंकज ने सीडीएस परीक्षा में आठवीं रैंक प्राप्त की है। पंकज की इस उपलब्धि से गांव के सभी ग्रामीण काफी खुश हैं, तथा ग्रामीणों ने बताया कि पंकज बचपन से ही काफी मेहनती और होशियार हैं तथा पढ़ने में बचपन से ही वे अव्वल रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद अब पंकज भारतीय सेना के प्रमुख अंग बन जाएंगे। पंकज ने बताया है कि वह उनकी मेहनत और लगन से ही इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं तथा उनकी सफलता से उनके पूरे गांव में खुशी की लहर है तथा गांव वालों का कहना है कि पंकज गांव के बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)