Uttarakhand:- शीतकाल के लिए बंद हुई फूलों की घाटी….. अभी तक पहुंचे इतने पर्यटक

उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज शीतकाल के लिए बंद हो चुकी हैं। यहां पर इस साल अभी तक 19436 पर्यटक पहुंचे जिसमें से 330 विदेशी पर्यटक भी थे। विश्व धरोहर फूलों की घाटी को आज 31 अक्टूबर को बृहस्पतिवार के दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है इसके साथ ही वहां पर जीवो की सुरक्षा को देखते हुए पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और अब अगले वर्ष जून में फूलों की घाटी फिर से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी मगर आज 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए यह बंद हो चुकी है। यहां पर अभी तक देशी, विदेशी पर्यटक काफी अच्छी तादाद में पहुंचे जिसके चलते इस वर्ष पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार ₹250 की आय प्राप्त हुई है।