Uttarakhand:- ग्रामीण क्षेत्रों में 3 साल के अंतर्गत लगाए जाएंगे 15 हजार लघु उद्योग

उत्तराखंड राज्य में आगामी 3 वर्षों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 15000 लघु उद्योग लगाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। 3133 ग्रामीणों को वर्ष 2023- 24 में उद्यमिता से जोड़ा गया और अब मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत 3 साल में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 15000 लघु उद्योग स्थापित किए जाएंगे इससे 65000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिले इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की सहायता से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना शुरू की गई है और 15000 उद्योग 3 वर्षों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लघु उद्योग लगाने के लिए ग्रामीणों को इनक्यूबेशन तकनीकी एवं क्षमता विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है तथा वित्तीय सहायता हेतु निवेश के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply