Uttarakhand:- केदारनाथ में इस दिन होंगे उपचुनाव…….घोषित हुई तिथि

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं। विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद वहां पर सीट खाली हो गई जिसके बाद अब आगामी 20 नवंबर 2024 को इस क्षेत्र में उपचुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है और चुनाव के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव के लिए 29 अक्टूबर से नामांकन शुरू है और 4 नवंबर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। केदारनाथ विधानसभा में विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यह उप चुनाव होने जा रहा है और चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राजधानी देहरादून में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगडंडे द्वारा प्रेस वार्ता की गई और कहा गया कि रुद्रप्रयाग जिले में आचार संहिता लागू की जाएगी।

Leave a Reply