Uttarakhand:- प्रवासियों को राज्य में वापस बुलाने के लिए ‘ आओ अपने गांव, वापस आओ अभियान चलाएगी सरकार

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई है कि प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य में वापस बुलाने के लिए सरकार ‘ आओ अपने गांव, वापस आओ’ अभियान चलाएगी। रोजी-रोटी के लिए राज्य छोड़कर बाहर गए प्रवासियों को वापस लाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा और इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रविवार को चंपावत के तामली तल्लादेश में की और इसके साथ उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत राज्य स्थापना दिवस यानी कि 9 नवंबर से 2 दिन पहले की जाएगी और सम्मेलन के जरिए प्रवासी उत्तराखंडियों को वापस बुलाने तथा प्रदेश के विकास में सहयोग करने के लिए अपील की जाएगी। सरकार पलायन की दिशा में काम कर रही है और इसके साथ ही समान नागरिक संहिता कानून भी 9 नवंबर को लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बाहरी अपराधियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है यहां पर लैंड जिहाद, लव जिहाद, धर्मातरण के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Reply