Uttarakhand:- बर्फबारी के बीच पढ़ी गई अंतिम अरदास….. शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट

आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को बृहस्पतिवार के दिन हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट बंद कर दिए गए हैं। यह कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं और यहां पर इस वर्ष की अंतिम अरदास भी पढ़ी गई। अंतिम अरदास वहां पर हो रही बर्फबारी के बीच पढ़ी गई और अरदास पढ़ने के बाद दरबार साहिब से पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया गया और दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन पुणे के सुरेंदरपाल सिंह और उनके जत्थे ने किया। इस दौरान गढ़वाल स्काउट और पंजाब के a भी मौजूद रहे कपाट बंद होने के दौरान वहां पर ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply