Uttarakhand:- चार दिन में भी नहीं हुई मालवेयर की पहचान…….साइबर हमले के बाद ठप है ट्रेजरी….. रुके करोड़ों के भुगतान

उत्तराखंड राज्य में साइबर हमले के बाद लगातार सरकारी कामकाज में नुकसान झेलना पड़ रहा है। साइबर हमले के दिन से ही राज्य के कोषागारों में काम काज ठप हो गया है कोषागार से हर रोज 180 से 200 करोड़ तक के बिलों का भुगतान होता है और पिछले तीन दिनों में भुगतान न होने के कारण 540 करोड रुपए से अधिक का भुगतान लटका हुआ है। उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा साइबर हमलों से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स बनाने की तैयारी हो रही है लेकिन पिछले 4 दिनों में इस तकनीकी संकट ने सरकार के सभी विभागों के लिए काफी अधिक मुसीबतें बढ़ा दी है और सबसे अधिक प्रभाव राज्य की वित्तीय व्यवस्था पर पड़ा है।