Uttarakhand:- राज्य में पहली बार सीएम के निर्देशों के बाद पर्यटन विभाग द्वारा महिलाओं को दिया गया रिवर राफ्टिंग गाइड का प्रशिक्षण… पर्यटकों को कराएंगी गंगा की सैर

उत्तराखंड राज्य में पहली बार 14 महिलाओं को पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार रिवर राफ्टिंग गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण अप्रैल से जून के बीच में दिया गया और उत्तराखंड की 14 बेटियां गंगा की उफनाती लहरों पर सवार होकर अब रिवर राफ्टिंग करेंगी।

सरकार द्वारा 3 महीने का प्रशिक्षण देने के बाद राफ्टिंग गाइड के तौर पर यह बेटियां ऋषिकेश से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश पर्यटन और राफ्टिंग का प्रमुख केंद्र है। वहां पर हर साल 5 लाख से अधिक पर्यटक राफ्टिंग के लिए आ रहे हैं और अभी तक राफ्टिंग गाइड का काम पुरुष कर रहे थे मगर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद पहली बार अब महिलाएं रिवर राफ्टिंग गाइड की कमान संभालने वाली है।