अल्मोड़ा:- रा.इ.का. नौगांव रीठागाड़ में लिंगुणता न्याय पंचायत के खेल महाकुम्भ हुआ आगाज…

अल्मोड़ा। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के दिशा निर्देशों और मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.10.2024 को लिंगुणता न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता GIC नौगांव रीठागाड़ के क्रीड़ा मैदान में प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गोपाल राम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि smc अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम की संयोजक GIC नौगाँव की प्रधानाचार्य दीपिका पन्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने की अपील की। GIC नौगांव की बच्चियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को बैच पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना व स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतिभाग करने की शपथ ली। ततपश्चात अण्डर-14 व अण्डर-17 आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। खेल महाकुम्भ के न्याय पंचायत प्रभारी गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अण्डर-14 वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे-

600 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 प्रियांशु कुमार , रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 बसन्त सिंह, रा.उ.प्रा. मंगलता
तृतीय👉 संजय कुमार, रा.उ.प्रा. मंगलता

600 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 कु कोमल, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 कु दिव्या, आ.न.दे. मंगलता
तृतीय👉 कु. प्रियंका, आ.न.दे. मंगलता

लम्बी कूद (बालक)
प्रथम👉 राजा टम्टा, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 अजय डसीला, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 संजय कुमार, रा.उ.प्रा.वि. मंगलता

लम्बी कूद (बालिका)
प्रथम👉 कोमल बिष्ट, , रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 प्रियंका नेगी, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 मोनिका भट्ट, आ.न.दे. मंगलता

कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता-
स्वर्ण पदक👉 मिशन स्कूल नौगांव
रजत पदक👉 GIC नौगांव
कांस्य पदक👉 आचार्य नरेन्द्र देव
की टीम ने अपने-अपने नाम किये।

अण्डर-17 आयु वर्ग के परिणाम निम्न प्रकार रहे-

100 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 भास्कर पाण्डेय, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 मयंक नेगी, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 योगेश सिंह चम्याल, आ.न.दे. मंगलता

100 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 हिमानी रावल, , रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 माही डसीला, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 माया, रा.इ.का. नौगांव

200 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 सुमित कुमार, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 वरुण नेगी, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 कैलाश सिंह राणा, जागनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल (थिकलना)

200 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 हिमानी रावल, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 रेशमा, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 सोनिया, रा.इ.का. नौगांव

400 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 आशु कोहली, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 सुमित रावल, इ.का. नौगांव
तृतीय👉 राजेश सिंह राणा, जागनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल (थिकलना)

400 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 कोमल, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 कोमल , रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 मनीषा आर्या, रा.इ.का. नौगांव

800 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 पीयूष कुमार, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 मयंक नेगी, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 सूरज सिंह, रा.इ.का. नौगांव

800 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 गुंजन, आ.न.दे. मंगलता
द्वितीय👉 कोमल , रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 जया चम्याल, रा.इ.का. नौगांव

1500 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 पीयूष कुमार, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 भरत कुमार, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 सूरज सिंह, रा.इ.का. नौगांव

1500 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 अमीषा बोरा, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 रेनू बिष्ट, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 खुशी, रा.इ.का. नौगांव

लम्बी कूद (बालक)
प्रथम👉 नीरज कुमार, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 वरुण नेगी, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 सुमित रावल, रा.इ.का. नौगांव

लम्बी कूद (बालिका)
प्रथम👉 अमीषा बोरा, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 जया चम्याल, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 गुंजन, आ.न.दे. मंगलता

गोला क्षेपण प्रतियोगिता (बालक)
प्रथम👉 सुमित कुमार, रा.इ.का. नौगांव
द्वितीय👉 आशु कोहली, रा.इ.का. नौगांव
तृतीय👉 भास्कर पाण्डेय, रा.इ.का. नौगांव

गोला क्षेपण प्रतियोगिता (बालिका)
प्रथम👉 कोमल, नौगांव
द्वितीय👉 मनीषा, नौगांव
तृतीय👉 कविता, नौगांव

चक्का क्षेपण प्रतियोगिता (बालक)
प्रथम👉 विक्की कुमार, नौगॉंव
द्वितीय👉 नीरज कुमार, नौगाँव
तृतीय👉 प्रमोद पाण्डेय, नौगॉंव

चक्का क्षेपण प्रतियोगिता (बालिका)
प्रथम👉 कोमल, नौगॉंव
द्वितीय👉 मनीषा, नौगॉंव
तृतीय👉 कविता, नौगॉंव

पुरुस्कार वितरण-
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गोपाल राम, विशिष्ट अतिथि smc अध्यक्ष जगत सिंह, GIC नौगाँव की प्रधानाचार्य दीपिका पन्त, आचार्य नरेन्द्र देव के प्रधानाध्यापक रमेश मेहरा, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय महामन्त्री रवि शंकर गुसाईं व संकुल समन्वयक राकेश महरा आदि ने बच्चों को पुरस्कार वितरित उनका मनोबल बढ़ाया।

निर्णायक की भूमिका में रहे-
न्याय पंचायत क्रीड़ा प्रभारी गिरीश चन्द्र बिष्ट, खेल प्रशिक्षक मोहन सिंह बिष्ट, राकेश महरा, विक्रम कठायत, रमेश मेहरा, विशन महरा, देवेंद्र आर्या, रवि शंकर गुसाईं, प्रहलाद सिंह डोबाल , विजय वाणी, चन्द्र शेखर जोशी आदि अध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।

इन्होंने दिया अभिलेखिकरण में योगदान-
गौरव पाण्डेय,पूनम वर्मा, मिली आर्या, कृति मैम, अशोक रावत,सोनू गोस्वामी आदि अध्यापकों ने अभिलेखीकरण में योगदान दिया।

जलपान में सहयोग-
माया देवी, गोविन्दी देवी, गिरीश चन्द्र आदि ने भोजन व जलपान जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था का कार्यभार सम्भाला।

कार्यक्रम का संचालन-
रवि शंकर गुसाई, गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट व राकेश महरा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया।

ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर GIC नौगांव के प्रधानाचार्य दीपिका पन्त, आचार्य नरेन्द्र देव के प्रधानाध्यापक रमेश मेहरा, संकुल समन्वयक कनारीछीना राकेश महरा, न्याय पंचायत क्रीड़ा प्रभारी गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, खेल प्रशिक्षक मोहन सिंह बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय महामन्त्री रविशंकर गुसाई, विक्रम सिंह कठायत, चन्द्र शेखर जोशी, गौरव पाण्डेय, प्रहलाद डोबाल, देवेन्द्र आर्या, विशन महरा, विजय वाणी, पूनम वर्मा, कृति, मिली आर्या, अशोक रावत, सोनू गोस्वामी आदि अध्यापकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कई अभिभावक उपस्थित थे।

शुभकामनाएं की प्रेषित-
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अग्रिम चरणों के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

शेष प्रतियोगिता-

खेल समन्वयक गिरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शेष बची हुई प्रतियोगिताएँ कल आयोजित होंगी।उन्होंने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अध्यापकों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply