Uttarakhand:- राज्य में आपदा ने बरसाया कहर…..जानिए दो माह में कितना हुआ नुकसान

उत्तराखंड राज्य में आपदा ने काफी नुकसान पहुंचाया है। 2 माह के अंतर्गत लगभग 50 लोगों ने अपनी जान गवा दी है और अभी भी 28 लोग लापता है। सबसे ज्यादा रुद्रप्रयाग में आपदा के कारण लोगों की मौत हुई वहां पर इस दौरान 20 लोगों ने अपनी जान गवाई है और उधम सिंह नगर में 10 लोगों की जान गई है।

इसके अलावा नैनीताल, चमोली और चंपावत जिले में 8- 8 लोगों की जान आपदा के कारण चली गई है। उत्तराखंड राज्य में 15 जून के बाद मानसूनी बारिश शुरू हो जाती है और इस बार मानसून के अंतिम दो महीनो में आपदा ने लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है। 15 जून से लेकर सितंबर माह तक लगभग 82 लोगों की मौत आपदा में हो चुकी है और इसमें से 50 ऐसे लोग हैं जिनकी मौत 31 जुलाई के बाद 2 महीने के अंतर्गत हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान रुद्रप्रयाग में देखने को मिला है वहां पर 20 लोग मौत की भेट चढ़ गए और टिहरी में 6,देहरादून में 7, पिथौरागढ़ में चार की मौत इस दौरान देखने को मिली इसके अलावा अल्मोड़ा, पौड़ी और हरिद्वार में तीन-तीन लोगों ने अपनी जान आपदा के दौरान गवाई है। फिलहाल उत्तराखंड राज्य से मानसून की विदाई हो चुकी है और अब आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।