Uttarakhand:- ठंड के लिए राज्य को केंद्र से मिली 480 मेगावाट बिजली…. मुख्यमंत्री द्वारा जताया गया प्रधानमंत्री का आभार

उत्तराखंड राज्य को केंद्र से 480 मेगावाट बिजली मिल चुकी है। ठंड में उपभोक्ताओं को बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह आराम से हीटर जला सकते हैं। केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से शीतकाल के लिए उत्तराखंड को 480 स मेगावाट बिजली आवंटित कर दी हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ऊर्जा मंत्री का आभार जताया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि करते हुए उसका समय बढ़ाकर केंद्र ने 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अब कुल मिलाकर 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्र की तरफ से उत्तराखंड राज्य को मिलेगी। बिजली संकट से राज्य को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए अतिरिक्त बिजली की मांग की गई थी और शीतकाल के लिए उत्तराखंड को 480 मेगावाट बिजली केंद्र द्वारा मिल गई है।