आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि…… जानिए घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

भारत में नवरात्रि का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है और पूरे साल में दो बार नवरात्रि मनाई जाती है। एक बार चैत्र माह में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है और दूसरी बार शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। शारदीय नवरात्र आज गुरुवार से शुरू हो गए हैं और घरों के साथ ही मंदिरों में भी अगले 9 दिन तक माता रानी की पूजा अर्चना होगी और खूब धूमधाम से यह त्यौहार मनाया जाएगा। नवरात्रि में घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त आज सुबह 6:15 से लेकर दोपहर 12:30 तक रहेगा और पहले नवरात्र में मां शैलपुत्री की पूजा होगी। इस बार नवरात्रि की तिथियां बढ़ रही है और यह काफी शुभ संकेत है। आचार्य सुशांत राज के अनुसार नवरात्र के दिन घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:15 से 7:22 तक है और उसके बाद दूसरा मुहूर्त 11:46 से 12:33 तक रहेगा। इसके साथ ही इस बार घट स्थापना पर कन्या राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है जिसमें बुध, सूर्य ,केतु और चंद्रमा विराजमान रहेंगे।