अल्मोड़ा:- पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज ब्लॉक लमगड़ा में सभी विभागों के कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने अपने-अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया और शाम एनएमओपीएस की लमगड़ा ब्लाक कार्यकारिणी के बैनर तले शिक्षक-कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस के शासनादेश की प्रतियां जलाईं और नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई।

अपने-अपने कार्य स्थल पर बांहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करने के बाद शाम कई शिक्षक व कर्मचारी लमगड़ा चौराहे पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने नई पेंशन योजना व यूनिफाइड पेंशन योजना को कर्मचारी हित में नहीं बताया और नारेबाजी कर इन पेंशन स्कीमों को निरस्त करने की पुरजोर मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना ही कार्मिकों को आर्थिक सुरक्षा और भविष्य की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि कई सालों से मांग उठ रही है, लेकिन सरकारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही। इस अवसर दीपक सिंह बिष्ट, ललित चंद्रा, मीरा कुमारी, भुवन आर्या, विनीता आर्य, घनस्याम सिंह, राजीव सिंह, श्रवण कुमार, राजेन्द्र नगरकोटी, आमिर अफगान, जावेद बेग,नवीन राणा,हरीश बिष्ट,मंजू राणा, दीपिका,उमा किरण,गोविंद राम, हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।