धौलछीना में सम्पन्न हुई प्रारम्भिक शिक्षा की ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता

दिनांक 01.10.2024 को भैंसियाछाना ब्लॉक की प्रारम्भिक शिक्षा की ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता GIC धौलछीना के क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ततपश्चात सभी संकुलों ने अपने अपने बैनर के साथ मार्च पास्ट किया। उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किये। रंगारंग कार्यक्रमों में जूनियर हरड़ा की बच्चियों के नेपाली नृत्य ने सबका मन मोह लिया । सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने व स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतिभाग करने की सपथ ली। पश्चात प्राथमिक व जूनियर वर्ग की बालक- बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

प्राथमिक वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे।

50 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 आदित्य कोहली , रा.प्रा. बखरियाटाना
द्वितीय👉 मयंक पूना, MVM बाड़ेछीना
तृतीय👉 आदित्य नेगी, रा.प्रा.वि. खांकरी

50 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 योगिता टम्टा, रा.प्रा. कालीखान
द्वितीय👉 भावना, रा.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय👉 अम्रता, रा.प्रा.वि. कनारीछीना

100 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 अहम बिष्ट , रा.प्रा. उटिया
द्वितीय👉 दीपांशु आर्या, धन्यान
तृतीय👉 रोहित तिलारा, बाड़ेछीना

100 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 जीविका आर्य, रा.प्रा. चनोली
द्वितीय👉 अंकिता नेगी, रा.प्रा.वि. खांकरी
तृतीय👉 पावनी, रा.प्रा.वि. हरड़ा

200 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 अहम बिष्ट , रा.प्रा. उटिया
द्वितीय👉 रोहित तिलारा, बाड़ेछीना
तृतीय👉 आदित्य कोहली , रा.प्रा. बखरियाटाना

200 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 कोमल, रा.प्रा. खाटवे
द्वितीय👉 योगिता टम्टा, रा.प्रा. कालीखान
तृतीय👉 अंकिता, रा.प्रा.वि. खांकरी

400 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 आदित्य कोहली , रा.प्रा. बखरियाटाना
द्वितीय👉 अहम बिष्ट , रा.प्रा. उटिया
तृतीय👉 मयंक पूना, बाड़ेछीना

400 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 भावना नेगी, रा.प्रा.वि. खांकरी
द्वितीय👉 योगिता टम्टा, रा.प्रा. कालीखान
तृतीय👉 पूनम जोशी बाड़ेछीना

मानचित्र प्रतियोगिता प्राथमिक-
प्रथम👉 वन्दना, रा.प्रा.वि. कुनखेत नवीन
द्वितीय👉 आयुष, रा.प्रा. दियारी
तृतीय👉 नितिन, रा.प्रा.वि. दिगोली

सुलेख (हिन्दी) प्रतियोगिता प्राथमिक-
प्रथम👉 मनीष, रा.प्रा.वि. नौगांव
द्वितीय👉 कार्तिक मेहता, रा.प्रा.वि. ल्वेटा
तृतीय👉 भूमिका चम्याल, बाड़ेछीना

सुलेख (अंग्रेजी) प्रतियोगिता प्राथमिक-
प्रथम👉 मीनाक्षी बहुगुणा, पेटशाल
द्वितीय👉 आदित्य सिंह, रा.प्रा.वि. खाटवे
तृतीय👉 अम्रता, रा.प्रा.वि. कनारीछीना

लम्बी कूद (बालक) प्राथमिक
प्रथम👉 अनमोल नेगी, रा.प्रा. हरड़ा
द्वितीय👉 साहिल कुमार , रा.प्रा. खाटवे
तृतीय👉 आयुष कुमार, रा.प्रा.वि. नौगांव

लम्बी कूद (बालिका) प्राथमिक
प्रथम👉 मानसी, बाड़ेछीना
द्वितीय👉 संजना, रा.प्रा. सुकना
तृतीय👉 पावनी, रा.प्रा.वि. हरड़ा

प्राथमिक वर्ग की कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता में धनचौरा संकुल की टीम विजेता व धौलनैली संकुल की टीम उपविजेता रही।

प्राथमिक वर्ग की कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता में पेटशाल संकुल की टीम विजेता व धौलनैली संकुल की टीम उपविजेता रही।

प्राथमिक वर्ग की खो-खो (बालक) प्रतियोगिता में धौलनैली संकुल की टीम विजेता व पेटशाल संकुल की टीम उपविजेता रही।

जूनियर वर्ग के परिणाम निम्न प्रकार रहे

100 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 संजय कुमार, जूनियर हाईस्कूल मंगलता
द्वितीय👉 पीयूष कुमार , जूनियर हाईस्कूल चनोली
तृतीय👉 हर्षित मेहता ,पेटशाल

100 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 विनीता देवड़ी, चन्द्रकोट
द्वितीय👉 करिश्मा नेगी ,खांकरी
तृतीय👉 काजल ,जूनियर हाईस्कूल त्रिनैली

200 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 बसंत सिंह, जूनियर हाईस्कूल मंगलता
द्वितीय👉 मुकेश आर्या, बाड़ेछीना
तृतीय👉 सागर बिष्ट ,जूनियर हाईस्कूल सल्यूडी

200 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 सविता डोलिया, बाड़ेछीना
द्वितीय👉 प्रियंका राणा , जूनियर हाईस्कूल थिकलना
तृतीय👉 माही आर्य ,जूनियर हाईस्कूल पेटशाल

400 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 मोहित जोशी, जूनियर हाईस्कूल हरडा
द्वितीय👉 मुकेश आर्या, जूनियर हाईस्कूल चन्द्रकोट
तृतीय👉 रोहित नेगी ,खांकरी

400 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 सविता डोलिया, बाड़ेछीना
द्वितीय👉 तनवी भण्डारी ,पेटशाल
तृतीय👉 ऋतु राणा ,जूनियर हाईस्कूल मंगलता

600 मीटर दौड़ (बालक)-
प्रथम👉 गौरव, जूनियर हाईस्कूल सल्ला
द्वितीय👉 रोहित, जूनियर हाईस्कूल खांकरी
तृतीय👉 गौरव , जूनियर हाईस्कूल थिकलना

600 मीटर दौड़ (बालिका)-
प्रथम👉 विनीता , चन्द्रकोट
द्वितीय👉 ऋतु राणा , मंगलता
तृतीय👉 अंशुका ,पेटशाल

लम्बी कूद (बालक) जूनियर वर्ग

प्रथम👉 दीपांशु जोशी , बाड़ेछीना
द्वितीय👉 संजय कुमार, जूनियर हाईस्कूल मंगलता
तृतीय👉 गौरव लाल, जूनियर हाईस्कूल खांकरी

लम्बी कूद (बालिका) जूनियर वर्ग
प्रथम👉 तनुजा आर्या , चन्द्रकोट
द्वितीय👉 करिश्मा , खांकरी
तृतीय👉 ऋतु , मंगलता

गोला क्षेपण (बालक) प्रतियोगिता
प्रथम👉 बसंत सिंह , मंगलता
द्वितीय👉 योगेश भट्ट , बाड़ेछीना
तृतीय👉 दीपांशु कुमार , धौलनैली

गोला क्षेपण प्रतियोगिता (बालिका)
प्रथम👉 सविता डोलिया, बाड़ेछीना
द्वितीय👉 तनुजा बिष्ट, थिकलना
तृतीय👉 अंजली नेगी ,खांकरी

चक्का क्षेपण प्रतियोगिता (बालक)
प्रथम👉 कुमार, पेटशाल
द्वितीय👉 बसंत सिंह , मंगलता
तृतीय👉 योगेश भट्ट , बाड़ेछीना

चक्का क्षेपण प्रतियोगिता (बालिका)
प्रथम👉 तनुजा बिष्ट, थिकलना
द्वितीय👉 तनुजा आर्या, खांकरी
तृतीय👉 अंजली आर्या , चन्द्रकोट

मानचित्र प्रतियोगिता जूनियर
प्रथम👉 कमलेश कुमार, दियारी
द्वितीय👉 अंशुका , पेटशाल
तृतीय👉 पूनम आर्या , अलई

सुलेख प्रतियोगिता (हिन्दी)
प्रथम👉 कमलेश कुमार, दियारी
द्वितीय👉 अंशुका , पेटशाल
तृतीय👉 पूनम आर्या , अलई

सुलेख प्रतियोगिता (अंग्रेजी)
प्रथम👉 कुमकुम गोस्वामी, पेटशाल
द्वितीय👉 माया नेगी , खांकरी
तृतीय👉 प्रकाश बोरा , सल्यूडी

कबड्डी व खो-खो दोनों प्रतियोगिता (बालक/बालिका) दोनों वर्ग में बाड़ेछीना संकुल विजेता तो धौलनैली संकुल की टीम उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि श्री हरीश रौतेला ने सभी प्रतिभागियों से विभिन्न क्षेत्रीय खिलाड़ियों का उदाहरण देकर कहा कि उन्होंने खेल में लगातार अभ्यास कर एक अच्छा मुकाम हासिल कर उच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है। इन खिलाड़ियों की तरह खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि आज के युग में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। बस दृढ़ इच्छा शक्ति और सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से न केवल खेल-कूद में बल्कि किसी भी क्षेत्र में अपने मुकाम पर पहुँचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

निर्णायक की भूमिका में रहे-

ब्लॉक खेल समन्वयक
हरि मेहता, गणेश भंडारी, मोहन बिष्ट, मनमोहन महरा ,दीवान देवड़ी, उमेश लोहनी, नीलम वर्मा, रमेश महरा, , ललित मोहन लोहनी, विजय कुमार, मुक्ता भट्ट, सुनीता बिष्ट, हेमा पांडेय, कुन्दन कोहली, नन्दन मेहरा, गोकुल दुर्गापाल

इन्होंने दिया अभिलेखिकरण में योगदान नीति खेतवाल, सुनीता जोशी, सुनीता बिष्ट, हेमा पाण्डेय, महताब अन्सारी, मुक्ता भट्ट

जलपान में सहयोग- नन्दन कार्की, ललित लोहनी, कुन्दन ढैला, महिपाल सिंह, राजेन्द्र नेगी

कार्यक्रम का संचालन उमेद सिंह मनराल व ख़िलानन्द भट्ट व राकेश महरा ने किया।

ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला, प्रधानाचार्य gic धौलछीना, प्रधानाचार्य ggic बाड़ेछीना श्रीमती पन्त, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र पाठक, संकुल समन्वयक पेटशाल हरेन्द्र बिष्ट, संकुल समन्वयक चारु तिवारी, संकुल समन्वयक धौलछीना उमेद मनराल, संकुल समन्वयक कनारीछीना रमेश महरा, खेल प्रशिक्षक कमल भट्ट, खेल प्रशिक्षक मनमोहन महरा, ब्लॉक खेल समन्वयक गणेश साही, खेल प्रशिक्षक किरन पाटनी, खेल प्रशिक्षक मोहन बिष्ट , अनीता धानिक, बगडवाल , नैनवाल ,पूरन पाण्डेय, विनय कुमार आदि आध्यापक तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर पूजा व राधा महरा सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।

जताया आभार-
ब्लॉक खेल समन्वयक हरि मेहता ने ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अध्यापकों, कर्मचारियों व खेल शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।