Uttarakhand:- पर्यटन विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट…… बीते वर्ष राज्य में पहुंचे इतने करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु

उत्तराखंड राज्य में लगातार पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है और कुमाऊं से ज्यादा पर्यटक तथा श्रद्धालु गढ़वाल मंडल में पहुंच रहे हैं। पर्यटन और तीर्थाटन को उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है और ऐसे में चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

पर्यटन विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड राज्य में पिछले वर्ष 5.96 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचे और कुमाऊं से अधिक पर्यटक और श्रद्धालु गढ़वाल मंडल में पहुंचे हुए माने गए हैं। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023- 24 में चार धाम यात्रा में 56 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे और अब तक इस बार यह आंकड़ा 35 लाख तक पहुंच गया है। गढ़वाल मंडल में जो भी लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें काफी फायदा हो रहा है उनके कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।