Uttarakhand:- औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्रदेश में तैयार होगी भांग की नई किस्म…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में औद्योगिक इस्तेमाल के लिए भांग की नई किस्म तैयार करने की तैयारी चल रही है। बीते कई वर्षों से उत्तराखंड राज्य में स्थानीय लोगों द्वारा भांग के बीजों और रेशे का इस्तेमाल किया जाता है तथा भांग की काफी अधिक उपयोगिता को देखते हुए 40 से भी अधिक देशों में भांग की किस्म औद्योगिक हैंप की व्यावसायिक खेती होती है।

उत्तराखंड में प्राकृतिक और घरेलू उपयोग के लिए भांग उगाई जाती है तथा अब इसकी नई किस्म तैयार की जा रही है। सौगंध पौध केंद्र सेलाकुई द्वारा इस पर शोध भी किया जा रहा है और भांग के बीज के 1000 सैंपल पूरे प्रदेश से एकत्रित किए गए हैं जिनमें ट्रेटा हाइड्रो कैनाबिनाल की मात्रा का पता लगाया गया और जिन बीजों में ट्रेटा हाइड्रो कैनाबिनाल कम है उनसे नई किस्म तैयार की जा रही है। इसका इस्तेमाल मसाले में ,चटनी में, बेकरी और अन्य कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जा सकेगा इसके लिए तैयारी चल रही है।