
उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों मानसून सीजन के दौरान हुई अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ धाम में आपदा का मंजर बन गया। उस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी और कई यात्री विभिन्न जगहों में फंसे रहे। उस अतिवृष्टि के बाद गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा शुरू हो गई है और प्रभावित क्षेत्र में लोनवि ने चट्टानी क्षेत्र में गहरे छेद कर सरियों की मदद से पुस्ते का निर्माण कराया है और यहां पर सुरक्षा के लिए जवानों को भी तैनात किया गया है।
अतिवृष्टि के लगभग एक माह बाद फिर से केदारनाथ में वही रौनक दिखाई दे रही है। बीते रविवार को धाम में 7102 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक 11 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं मगर अतिवृष्टि के बाद यह संख्या काफी घट गई और उसके बाद बीते रविवार को फिर एक बार श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड बनाया है।
