Uttarakhand:- राफ्टिंग के शौकीनों का खत्म होगा इंतजार…..इस दिन से उठा पाएंगे लुफ्त

उत्तराखंड में राफ्टिंग का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। गंगा में राफ्टिंग सत्र शुरू किए जाने के लिए प्रशासन की ओर से गठित संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा गंगा के जलस्तर का आकलन बीते शुक्रवार को किया गया और समिति द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है उसके आधार पर कुछ स्थानों में सोमवार से राफ्टिंग की अनुमति दे दी गई है और आगामी 23 सितंबर यानी कि सोमवार से पर्यटक गंगा में राफ्टिंग कर सकते हैं।

साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर गंगा में राफ्टिंग शुरू करने का यह निर्णय लिया है। तीन स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति प्रथम चरण में दे दी गई है और अन्य स्थानों में राफ्टिंग की अनुमति के लिए फिर से जलस्तर का आकलन करना होगा। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान के अनुसार संयुक्त निरीक्षण टीम ने मरीन ड्राइव से शिवपुरी व ब्रह्मपुरी से नाम बीच तथा खारास्रोत के बीच राफ्टिंग शुरू करने की स्वीकृति दी है।