उत्तराखंड राज्य में पूसा भिंडी – 5 के बीजों से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। काशीपुर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र भिंडी की और नई किस्म तैयार कर रहा है और काशीपुर में तैयार इस भिंडी के बीजों को राज्य के 9 जिलों में भेजा जाएगा।
किसानों को करीब ₹20000 प्रति बीघा मुनाफा इससे होने की संभावना है। भिंडी एक ऐसी फसल है जो कि गर्मी और बारिश दोनों में उगाई जाती हैं और इसीलिए कृषि विज्ञान केंद्र भिंडी की यह नई किस्म तैयार कर रहा है। जिससे किसानों को करीब ₹20000 प्रति बीघा मुनाफा हो रहा है इसके चलते 9 जिलों को बीच की सप्लाई करने की तैयारी चल रही है। विदित हो कि इस भिंडी के 1 किलो बीज की कीमत करीब ₹400 है जिसे एक बीघा जमीन में बोया जा सकता है। एक बीघा जमीन तैयार करने में लगभग तीन से चार हज़ार का खर्च आता है और किसानों को इससे 20000 प्रति बीघा तक मुनाफा होगा जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।