गौरवान्वित:- नेशनल इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में चयनित हुए उत्तराखंड के चार छात्र

lउत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि यहां पर नेशनल इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चार छात्रों का चयन किया गया है। प्रतियोगिता के लिए पूरे देश से लगभग 8 लाख विद्यार्थियों द्वारा नामांकन करवाया गया था जिसमें जनपद और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद मात्र 345 विद्यार्थियों का चयन किया गया है इसमें से राष्ट्रीय स्तर पर 31 विद्यार्थियों का चयन किया गया और चार विद्यार्थी उत्तराखंड के भी इसमें शामिल है। इन विद्यार्थियों ने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। 17 से 19 सितंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई 11वीं राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में 31 विद्यार्थी पूरे देश से चयनित हुए और इसमें से उत्तराखंड के चार विद्यार्थियों ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है।

राज्य से 11 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था जिसमें से चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में रेडियंट पब्लिक स्कूल उधम सिंह नगर की स्वीटी जिनके मार्गदर्शन जितेंद्र कुमार है। दूसरा नाम कौस्तुभ श्रीयम दुबे का है जो कि आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून में पढ़ते है और उनके मार्गदर्शन धीरज डोभाल है। वही तीसरा नाम मयंक राणा का है जो कि पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पोंठी रुद्रप्रयाग में पढ़ते हैं और उनके मार्गदर्शन पीयूष शर्मा है। वही चौथा नाम आयुष का है जो कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ उत्तरकाशी में पढ़ते हैं और इनके मार्गदर्शन रोहिणी बिजलवान है।

Leave a Reply