‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से जुड़ेंगे पीएम मोदी, ये होगी खास बात

आज पीएम मोदी ‘मन की बात’ की 84वीं कड़ी में देशवासियों से रूबरू होंगे| यह इस वर्ष की ‘मन की बात’ की आखिरी कड़ी होगी| 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार ऑल इंडिया रेडियो से ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण किया गया था| तब से लेकर आज तक हर माह प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए देशवासियों से उनके विचार जानते हैं और अपनी बात को सभी देशवासियों के सामने रखते हैं| पीएम मोदी ‘मन की बात’ के जरिए उन लोगों को देशवासियों के सामने लाते रहे हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे अंजान बने हैं|


आज पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब देश और पूरा विश्व एक बार फिर से कोरोना कि नए स्वरूप तथा कोरोना के दहशत में है| दिसंबर 2019 में इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी उसने आज भी दुनिया में खलबली मचा रखी है|


हर संबोधन में पीएम मोदी देशवासियों को कोरोनावायरस के प्रति सचेत करने की अपील करते आए हैं| कल के संबोधन में भी उन्होंने कोरोना पर बात करते हुए मास्क का उपयोग करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने तथा जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों खुराक लेने की अपील की थी| आज उनका विशेष फोकस कोरोना महामारी पर होगा क्योंकि अभी सबसे चिंताजनक मुद्दा यही है, आए दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है|