Uttarakhand:- भारी बारिश के बीच श्रद्धालुओं के लिए बंद हुआ गर्जिया देवी मंदिर

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है और इस बीच कई सड़के भी बंद हो गई है और नदियां भी उफान पर हैं। गर्जिया देवी मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप धारण करते हुए बह रहा है जिसे देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है।

रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर बारिश के बीच श्रद्धालुओं के लिए बंद हो चुका है क्योंकि यहां पर कोसी नदी का पानी काफी विकराल रूप लेकर बह रहा है। जैसे ही नदी का जलस्तर कम होगा उसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और ऐसे में मंदिर परिसर पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी सीढ़ियों तक पहुंच गया है तथा श्रद्धालुओं को फिलहाल मंदिर आने के लिए मना कर दिया गया है।