उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में बारिश के बाद लगातार तबाही का मंजर जारी है। अलग-अलग क्षेत्र में सड़के बंद होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का दौर कुमाऊं में आज तक जारी है और इससे जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है।
पहाड़ियों से मलबा गिरने के कारण और भूस्खलन से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 12 घंटे तक बंद रहा। इसके अलावा कुमाऊं में चार स्टेट हाईवे समेत 75 से अधिक सड़के बंद हैं वहीं धारचूला में सड़क बाधित होने के कारण 50 से अधिक कैलाश यात्री फंसे हुए हैं और टनकपुर में भारी बारिश के चलते किरोड़ा तथा बांटनागाढ़ नाला उफान पर आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया है। वहीं बागेश्वर में बारिश के कारण दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्र में मार्ग बंद होने से लोगों का संपर्क भी कट चुका है।