बागेश्वर: – कपकोट में नंदा-सुनंदा मूर्ति विसर्जन के साथ ही स्यौपाती महोत्सव सम्पन्न

कपकोट(बागेश्वर)l मूर्ति विसर्जन के साथ ही ग्राम पंचायत कपकोट में आयोजित नंदा सुनंदा (स्यौपाती) महोत्सव आज संपन्न हो गया है। मंदिर में पूजार्थियों का सुबह से ही तांता लगा रहा। मेलार्थियों में पारंपरिक चांचरी के गीतों का जमकर गायन किया।भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कियाl


सुबह मुख्य मंदिर कपकोट गांव से पाती से बनी नंदा मैय्या की मूर्ति को गाजे बाजे के साथ नंदा मंदिर लाया गया l मंदिर में पंचामृत के बाद पूजा कार्यक्रम शुरू हुआ l श्रद्धालुओं ने अपनी मनौती पूरी होने पर पुरोहितों से मंदिर में दुर्गा सप्तशती के पाठ कराकर घंटी औऱ मन मोहक चुनरी चढ़ाई । मंदिर में दूर दूर गांवों से श्रद्धालु आए थे l मंदिर परिसर में दुकानें सजी हुई थी l श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की l पारंपरिक चांचरी के गीतों में भागा रे पंथाणा भागा छम….. के गायन में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने जमकर ठुमुके लगाए l पुजारी भीम सिंह दानू, भुवन दानू औऱ खुशहाल सिंह कन्याल ने प्रसाद वितरित किया l मंदिर कमेटी ने पूजा औऱ मेला संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया l वहां कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कपकोटी, गांव के सबसे बुजुर्ग 104 वर्षीय पूर्व सभापति नारायण सिंह कपकोटी, बीडीसी सदस्य विमला देवी, पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूरन कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र सिंह कपकोटी, मोहन कपकोटी, दरबान सिंह कपकोटी, कै. प्रताप कपकोटी, राम चंद्र जोशी, दीवान बिष्ट, डॉ. भूपाल कपकोटी, जमन बिष्ट, महिमन, तारा, लक्ष्मण, हरीश, श्याम, नरेंद्र, गोपाल, भूपाल,महिपाल, महेश, गजेंद्र, हीरा, बिशन, गोविंद, हिम्मत,बलवंत, राजू औऱ ललित थे l मंत्रोचार चंद्र शेखर, कौस्तुभ, नवीन, पूरन, रोहन औऱ प्रकाश जोशी ने संयुक्त रूप से किया l