बागेश्वर:-डीएम ने की मत्स्य विभाग की समीक्षा……एकीकृत क्लस्टर को बढ़ावा देने व मत्स्य पालन में महिला समूहों को भी जोड़ने के दिये निर्देश

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सोमवार को मत्स्य विभाग की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने और मत्स्य पालकों की आजीविका को मजबूत करने के लिए एकीकृत क्लस्टर को बढ़ावा देने के निर्देश सहायक निदेशक मत्स्य को दिए। जगथाना को ट्राउट वैली के रूप में विकसित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने महिला स्वंय सहायता समूहों को भी प्रेरित करने के साथ ही अन्य लोगों को भी वृहद रूप से मत्स्य पालन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मत्स्य पालन से आजीविका संवर्धन की अपार संभावनाएं है। इसलिये विभाग मनरेगा,एनआरएलएम के साथ कन्वर्जन कर कार्ययोजना बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा ले सके।
सहायक निदेशक मत्स्य मनोज मियान ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मत्स्य विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी। तथा मत्स्य पालन में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों बारे में भी अवगत कराया।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।