Uttarakhand:- सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 39 दिनों के बाद शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही

उत्तराखंड राज्य में 31 जुलाई को आई आपदा के कारण कई क्षेत्रों में काफी नुकसान झेलना पड़ा था और इस दौरान सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक मलबे तथा अन्य कारणो से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल दूरी नाप रहे थे और अब जाकर केदार घाटी में 39 दिनों के बाद रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे के खुलने से स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों ने भी राहत की साथ ली है। 31 जुलाई को आपदा के बाद यह हाईवे ठप था और हाईवे को दुरुस्त करने के लिए एनएच की टीम द्वारा यहां पर काम चलाया जा रहा था। बीते रविवार की दोपहर के बाद हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। फिलहाल मार्ग अभी भी कई जगहों पर संवेदनशील बना है इसलिए सतर्कता बरतने की अपील की गई है।