उत्तराखंड राज्य में काफी अस्पताल ऐसे हैं जहां पर व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं है और इसी को देखते हुए औचक निरीक्षण करने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सवीन बंसल मरीज बनकर खुद ही जिला अस्पताल कोरोनेशन पहुंच गए। उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर पर्चा बनवाया और सामान्य व्यक्ति की तरह हर विभाग में गए इसके बाद उन्होंने यहां पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम आधे घंटे तक निरीक्षण करते रहे और इस दौरान किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को भनक भी नहीं लगी। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों को पता चला तो आनन- फानन में चिकित्सा अधिकारी डीएम के पास पहुंच गए और इस दौरान जिला अधिकारी द्वारा अस्पताल प्रशासन में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने सीएमओ संजय जैन को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर भी डीएम द्वारा नाराजगी जताई गई। उनका कहना था कि मानक के अनुरूप सफाई नहीं की जा रही है और पेयजल की उपलब्धता भी सही नहीं थी इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दवा के काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान वार्डो से लेकर इमरजेंसी तक का निरीक्षण किया गया और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन