पिथौरागढ़ में हुए करोड़ों के फ्रॉड मामले में फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। बीते दिनों पिथौरागढ़ में गैस एजेंसी, शेयर मार्केट आदि के नाम पर ठगों ने आम जनता से लगभग 200 करोड़ का फ्रॉड किया था जिसके बाद आरोपी फरार थे पुलिस ने इस संबंध में फरार चल रहे आरोपियों में से अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके थे तथा अब पांचवे आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह आरोपी जनता से गैस एजेंसी, शेयर मार्केट, प्लांट्स आदि के नाम पर पैसे लिया करते थे तथा इन आरोपियों ने पूरे नगर से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। बीते 18 नवंबर को जौलजीबी में गोपाल सिंह ने आरोपी प्रकाश जोशी के खिलाफ तहरीर दी की प्रकाश जोशी ने उन्हें प्लांटिंग के नाम पर ठगा है तथा तब से वह फरार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से प्रकाश जोशी की लोकेशन का पता किया और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। प्रकाश जोशी के खिलाफ गैस एजेंसी, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस आदि के नाम पर ठगी करने के मामले में भांदवि की धारा 420, 406, 506 व 120 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने अभी तक इस ठगी के मामले में प्रकाश जोशी समेत धर्मेश जोशी, कमलेश सिंह, चंद्र प्रकाश पुनेठा, तनुजा जोशी को गिरफ्तार कर लिया है।