गरुड़ (बागेश्वर) । तहसील गरुड़ के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र लोहारी में पोषण मांह कार्यक्रम आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विविध जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीविन्ती बिष्ट ने मां से सम्बंधित अनेक जानकारियां देते हुए बताया कि मां ही उचित पोषण अपने पाल्यों को दे सकती हैं।
कार्यक्रम में आशा जोशी,आशा कार्यकर्ती मुन्नी देबी,चम्पा खोलिया, मन्जू,प्रभा आर्या,सुनीता गहतोड़ी,प्रेमा जोशी आदि ने पोषण मांह कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए शाक सब्जियों, स्वास्थ्य बिषय पर विविध जानकारियां उपस्थित माताओं को दी । उन्होंने कहा कि पोषण मां तो देश रोशन होगा अतः सभी को अपने खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तारा देवी ने एवं संचालन सहायिका दीपा आर्या ने किया।