
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में आज सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे और आज सोमवार की शाम तक जब तक स्नान संपन्न नहीं हुआ तब तक भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ था। सोमवती अमावस्या के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया था साथ ही यातायात रूट डायवर्ट प्लान भी था। भारी वाहनों का प्रवेश तो रविवार की रात 12:00 से प्रतिबंध था और आज सोमवार की रात तक भी भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी गई है।
