उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है। राज्य के देहरादून में बीते रविवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि भूकंप का झटका काफी हल्का था लेकिन इसके पीछे बड़ी चेतावनी भी थी। देहरादून में कई ऐसे भवन और इमारतें हैं जो कि भूकंप रेखा से ऊपर बने हैं।
देहरादून में भूकंप रेखा से 30 मीटर तक निर्माण पर रोक है मगर उसके बावजूद वहां पर गगनचुंबी इमारतो का निर्माण किया गया है। शासन द्वारा दिए गए आदेश को भी दरकिनार रखकर बड़ी-बड़ी इमारतो का निर्माण किया गया है। पिछले दिनों देहरादून के मास्टर प्लान में भूकंप रेखा को चिन्हित कर उस पर निर्माण कार्य करने की रोक लगाई गई थी और इस पर मुहर शासन द्वारा लगाई गई थी मगर उसके बावजूद भी भूकंप रेखा के इर्द गिर्द लगातार ऊंचे भवन और इमारतें बनाई जा रही हैं जो कि देहरादून शहर के लिए काफी खतरा बन रही है।