Uttarakhand:- राज्य में आज खराब रहेगा मौसम…… बागेश्वर समेत इन जिलों में भारी बारिश के लिए जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में आज 27 अगस्त को भी मौसम खराब रहने वाला है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है और मौसम वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है ऐसे में लोग संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें।

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है और आज भी पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी खबर के अनुसार देहरादून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि जितना हो सके वह संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहे।

Recent Posts