उत्तराखंड राज्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गहरा लगाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य में स्थित अल्मोड़ा जिले की बाल मिठाई और यहां के युवा शटलर लक्ष्य सेन का जिक्र किया।
कार्यक्रम में उन्होंने स्पेस के क्षेत्र में काम कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से बात की और इस दौरान उन्होंने स्पेस्टेक स्टार्टअप गैलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी भी ली और रक्षित से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा जिले की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि आज हमारे राज्य के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं और उत्तराखंड के लोगों से मन की बात के दौरान बात करना उत्तराखंड राज्य के प्रति प्रधानमंत्री के लगाव को प्रदर्शित करता है। उत्तराखंड राज्य के प्रति प्रधानमंत्री का लगाव काफी गहरा है और आज उन्होंने यहां की बाल मिठाई और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का भी अपनी मन की बात कार्यक्रम के दौरान जिक्र किया।