टॉप 5 में एंट्री करने वाली पहली महिला प्रधान फिल्म बनी ‘ स्त्री 2’….. पहले हफ्ते में कमाए इतने करोड़

श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 पहली महिला प्रधान फिल्म बन चुकी है जिसने टॉप 5 में एंट्री ले ली है। हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में स्त्री 2 ने अपना झंडा गाड़ दिया है। निर्माता निर्देश विजन और निर्देशक अमर कौशिक के बसाए मैंडॉक हॉरर यूनिवर्स ने हिंदी सिनेमा में अपना जादू चला दिया है।

फिल्म को सफल बनाने का सबसे बड़ा क्रेडिट हीरोइन श्रद्धा कपूर के फैन बेस का रहा है हालांकि राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी फिल्म की सफलता को अपने खाते में जोड़ने में लगे हुए हैं लेकिन श्रद्धा कपूर की मेहनत से फिल्म काफी आगे तक पहुंच गई है। 15 अगस्त को दो दिग्गज अभिनेताओं की फिल्म भी रिलीज हुई थी जिसमें से एक अक्षय कुमार और दूसरे जॉन इब्राहिम के फैन थे। स्त्री टू के सामने साउथ सिनेमा की डबल स्मार्ट थंगलान और मिस्टर बच्चन जैसे फिल्मों की भी चुनौती थी लेकिन इस फिल्म ने सभी को मात देकर काफी तारीफें बटोरी हैं। ओपनिंग के दिन फिल्म ने 51.80 करोड रुपए जुटाए और शानदार ओपनिंग के बाद बाकी अन्य फिल्मों ने वीकेंड में घुटने टेक दिए। स्त्री टू को लोगों की काफी तारीफें मिलीं और फिल्म ने रिलीज होने के चार दिनों के अंतर्गत ही 200 करोड रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म जगत की अगर हम बात करें तो हिंदी सिनेमा में अभी तक सिर्फ जवान, पठान और एनिमल ही यह करिश्मा कर पाई है और उसके बाद स्त्री 2 ने यह कमाल किया है।