उत्तराखंड राज्य में पहला स्मार्ट मीटर लग चुका है। प्रदेश के देहरादून में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है।
जीनस कंपनी के अधिकारियों और यूपीसीएल के अधिकारियों ने मिलकर जीएमएस रोड के निकट हरीपुरम गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में मिलकर यह मीटर लगाया है और उपभोक्ताओं के घरों में भी जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड राज्य के 15,84,205 घरों में 2025 तक स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने हैं और यह स्मार्ट मीटर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की योजना के तहत लगाए जाने हैं। प्रदेश के 38016 ट्रांसफार्मर और 33 केवी के 379 और 11 कवि के 1254 फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। गढ़वाल में करीब 8,88,237 सिंगल फेस स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे और मीटर लगने के बाद पता चलेगा कि ट्रांसफार्मर पर बिजली की कितनी मांग और कितनी उपलब्धता है यदि किसी ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड हो रहा होगा तो समय रहते यूपीसीएल के अधिकारी वहां अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा देंगे और इससे ट्रांसफार्मर फुकने से भी बच जाएगा। फिलहाल देहरादून में पहला स्मार्ट मीटर लगा चुका है।