
कुछ दिनों से लगातार राज्य में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है, साथ ही कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन ने भी यहां दस्तक दे दी है| जिसके बाद महौल और भी अधिक चिंताजनक हो गया है| अगर, ओमिक्रोन के मामलों में अधिक वृद्धि होती है तो नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी की जा रही है|
राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नए मरीज सामने आए हैं| वही 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कोरोनावायरस के 27 नए मामले सामने आए जिसमें से अल्मोड़ा से 1, चंपावत से 1, पिथौरागढ़ से एक, रुद्रप्रयाग से एक, देहरादून से आठ, नैनीताल और उधम सिंह नगर से पांच-पांच, पौड़ी से 3, टिहारी से दो नए संक्रमित सामने आए हैं|
आज राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई| राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 233 है|
