आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को शुक्रवार के दिन विजय संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आम आदमी पार्टी की घोषणाओं पर सवाल उठाए तथा उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जो सरकार बनाने के सपने देख रही है जल्द ही जनता उन्हें सच्चाई से वाकिफ कराएगी और आम आदमी पार्टी के मुंगेरीलाल के सपने जल्द ही चकनाचूर हो जाएंगे। साथ ही अजय भाटी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट को लेकर कहा कि हरीश रावत बड़े भाई जैसे हैं और पार्टी से अगर उन्हें नाराजगी है तो इसमें जरूर पार्टी की है गलती रही होगी तथा हरीश रावत को पार्टी में दबाने की कोशिश की जा रही होगी इसलिए हरीश रावत ने इस प्रकार का ट्वीट किया है।
तथा उनका कहना था कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपनी घोषणाओं के जरिए जनता को बहला रही है। खुद को उत्तराखंड में तीसरा विकल्प देखने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम कम और प्रचार कार्य ज्यादा किया है। दिल्ली में बेरोजगारी चरम स्तर पर है और उत्तराखंड में पार्टी युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा को सेवा करने का मौका देने का मन बना लिया है। तथा एक बार फिर उसी विश्वास और सम्मान के साथ जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाएगी।
विजय सम्मान यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी मजबूत बन चुका है तथा कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री ने जनता को राशन, गैस, बिजली आदि की सुविधाएं दी। तथा इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2 सितंबर को चनौदा के शहीद दिवस को अपना कार्यक्रम बना लिया है इसलिए बीजेपी ने 2 सितंबर को राजकीय पर्व घोषित कर दिया है। आज शुक्रवार के दिन हुई इस विजय सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शामिल होना था मगर कुछ कारणों के चलते वे इस यात्रा में सम्मिलित नहीं हो पाए। तथा विजय सम्मान रैली को पूर्व सांसद बलराज पासी, विधानसभा प्रभारी नवीन भट्ट, जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, महेश नयाल, कल्पना बोरा आदि द्वारा संबोधित किया गया। तथा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, देवेंद्र नयाल, भोपाल रावत, प्रमोद कुमार, लाल सिंह समेत कई भाजपाई लोग मौजूद रहे।