Uttarakhand:- इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवानों का बढ़ेगा मानदेय….. जारी होगा शासनादेश

उत्तराखंड राज्य में पीआरडी जवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां पर आपदा प्रभावित राज्य में पीआरडी जवानों की बढ़ती हुई भूमिका को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ घोषणाएं की गई है और भूस्खलन , बाढ़ तथा दुर्घटनाओं में बचाव कार्यों के दौरान दिन-रात डटे रहने वाले पीआरडी जवानों के मानदेय में ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी हैं और अब जल्द ही अगले सप्ताह तक इसके लिए शासनादेश जारी हो जाएगा। आपदा प्रभावित राज्य में पीआरडी जवानों की बढ़ती भूमिका को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विकास खंड स्तर पर तैनात ब्लॉक कमांडर और न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए फिलहाल वित्त विभाग की सहमति का इंतजार है। इस पर भी जल्द ही वित्त विभाग की सहमति जारी हो सकती है। फिलहाल पीआरडी जवान जो कि इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात रहते हैं उनके मानदेय में वृद्धि के लिए मुहर लग चुकी है और अब जल्द ही शासनादेश भी जारी हो जाएगा।